Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 7, 2024
Posted Dec 6, 2024
Posted Dec 6, 2024
घाटे से जूझ रही पाकिस्तानी इंटरनेशनल एयरलाइन के पायलट ने उड़ान भरने पहले अपने विमान की विंड स्क्रीन साफ की। कार और ट्रक की तरह विमान की एक खिड़की से आगे निकलकर पायलट विमान का शीशा साफ करता दिखा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसे लेकर लोगों की प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं। पाकिस्तान-सऊदी अरब के जेहाद के बीच चलने वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ान एयरबस ए 330-200 में यह घटना हुई। इसमें पायलट आगे का नजारा साफ देखने के लिए खुद ही विमान की विंड स्क्रीन साफ करता नजर आया। इसका वीडियो सामने आने के बाद सुरक्षा कारणों को लेकर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आईं। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने पाकिस्तान की वित्तीय स्थिति का मजाक उड़ाया। एक यूजर ने एक्स पर लिखा कि लगता है पायलट पहले कैब का ड्राइवर रहा है। वहीं एक अन्य यूजर ने यात्रियों की सुरक्षा की प्रार्थना की। बता दें कि पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस बीते दो साल से घाटे से जूझ रही है। पिछली कई सरकारों ने पीआईए को बेचने की कोशिश की, मगर राजनीतिक कारणों से ऐसा नहीं हो सका। क्योंकि विपक्षी दलों ने हजारों एयरलाइन कर्मचारियों के बेरोजगार होने को बड़ा मुद्दा बनाया। अब कार्यवाहक सरकार ने इस योजना को आगे बढ़ाने की कोशिश की। मगर चुनाव आयोग ने फैसले पर रोक लगा दी। पाकिस्तान सरकार का कहना है कि पीआईए से जुड़ी कुल संपत्तियों की लागत 171.43 अरब रुपये है। निजीकरण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद पीआईए की संपत्तियों और ऋण को इसके अधिकार वाली कंपनी और अधिग्रहण करने वाली नई कंपनी के बीच बांट दिया जाएगा। आधिकारिक जानकारी के अनुसार पीआईए पर सरकार का कुल 161 अरब रुपये और निजी बैंकों का 267 अरब रुपये बकाया है। यह बकाया पीआईए की अधिकार वाली कंपनी को हस्तांतरित कर दिया जाएगा। आगे बताया गया है कि पीआईए की कुल 171.43 अरब की संपत्ति में से 146.57 अरब रुपये नए संस्थान को हस्तांतरित किए जाएंगे। इसके अलावा 24.86 अरब रुपये की संपत्ति इसकी आधिकारिक कंपनी के पास रहेगी।